भोजपुर में 5 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

डेस्कः
भोजपुर के सन्देश, अखगांव, अजीमाबाद, गिधा, बड़हरा, और भकुरा PSS से पांच घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी। आज 9 अप्रैल दिन बुधवार की सुबह 9 बजे से दोपहर 2 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता द्वारा बताया गया कि रोड कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा कायमनगर से जीरोमाइल सड़क चौड़ीकरण कार्य मे पोल स्थानांतरित करने का कार्य किया जाएगा।
बिजली उपभोक्ता से अपील है कि पहले से अपने अपने घरों के जरूरी काम को निपटा ले एवं पानी की व्यवस्था कर ले। उपभक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। जिस
के लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है बिजली से जुड़ा कार्य को समय से पहले निपटा ले । क्योंकि इन इलाकों में बिजली नही रहेगी। उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानी को लेकर खेद प्रकट करते हुए सहायक अभियंता ने कहा की काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी ।
गांव के इन क्षेत्रों की गुल रहेगी बिजली
संदेश बाजार, कोरी बाजार, काजीचक, फुलारी, अहपुरा, बिछीआवँ, दलेलगंज, डीहरा, काँधरपुर, बारा, बरतीयर गाँव के आस पास के क्षेत्र, जलपुरा, सलेमपुर, अखगाँव बाजार, बचरी, नसरतपुर, पाण्डुरा, जमुआव, प्रतापपुर, नारायणपुर गाँव के आस पास के क्षेत्र।
नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, सेमरिया पडरिया, मटुकपुर, एकौना, बभनगावा, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर पंचायत के सभी गाँवो, सकडडी, सोनघट्टा एवं गीधा औधोगिक क्षेत्र।
जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, यादोपुर, सभी डुमरा गाँव।