लालू यादव अचानक क्यों गए दिल्ली?

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। उन्हें एम्स में रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है जहां उनकी जांच संभावित है।

लालू यादव अचानक क्यों गए दिल्ली?
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अचनाक दिल्ली रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि लालू यादव एम्स में रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली जा रहे हैं। एम्स में उनकी जांच संभावित है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की बात सामने आ रही है लेकिन इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है।
दिल्ली में वे अपनी सांसद पुत्री मीसा भारती के सरकारी आवास पर भी ठहरेंगे। वहीं, राजद सांसदों को वक्फ बिल और दूसरे मुद्दों पर वे रणनीतिक टिप्स भी देंगे। बता दें कि आज लोकसभा में वक्फ बिल पेश होने वाला है।

2022 में लालू का सिंगापुर में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

बता दें कि लाल यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद सिंगापुर में 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी। किडनी के ट्रांसप्लांट के बाद लालू थोड़े स्वस्थ हो गए थे। हालांकि, बढ़ती उम्र के चलते वे अक्सर राबड़ी आवास पर लेटे हुए नजर आते हैं।