पवन सिंह अब 3 करोड़ की कार से चलेंगे, स्टार ने बुक किया टॉप मॉडल
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के कुनबे में एक और चमचमाती गाड़ी की एंट्री होने वाली है. महंगी गाड़ी बनाने वाली कंपनी का यह सबसे लेटेस्ट मॉडल है. पवन सिंह ने कार का टॉप मॉडल बुक कर दिया है.
पवन सिंह के कुनबे में शामिल होने वाली नई गाड़ी टोयोटा कंपनी की लैंड क्रूजर की सबसे लेटेस्ट मॉडल है. इसका नाम लैंड क्रूजर LC300 GR-Sport है. इसके दो वेरिएंट ZX और दमदार ऑफ-रोड क्षमता वाला GR-स्पोर्ट है. इसे भारत में 2025 में ही लॉन्च किया गया है. यह गाड़ी दुनिया भर में मशहूर लैंड क्रूजर सीरीज की लेटेस्ट जनरेशन का हिस्सा है.
बाजार में इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ है. 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 309 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. 110 लीटर का डीजल टैंक है. इसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, फ्रंट-सेंटर-रियर डिफरेंशियल लॉक, और E-KDSS है जो इसे कठिन रास्तों में भी चलने के लिए योग्य बनाता है.


