सम्राट चौधरी का हमला, बोले- राहुल गांधी घुसपैठियों को बचाने निकले, कांग्रेस-राजद ने ही किया बिहार का बर्बादीकरण

सम्राट चौधरी का हमला, बोले- राहुल गांधी घुसपैठियों को बचाने निकले, कांग्रेस-राजद ने ही किया बिहार का बर्बादीकरण

भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राजद पर करारा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में केवल घुसपैठियों को बचाने और भ्रम फैलाने के उद्देश्य से यात्रा कर रहे हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद और राहुल गांधी दोनों जनता को गुमराह कर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि असलियत यह है कि लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस और राजद ने जनता की संपत्ति लूटी और बिहार को गरीबी व पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया।

उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में भी लाखों नाम कटे थे और उस समय मात्र 90 दिनों में प्रक्रिया पूरी की गई थी। इस बार 100 दिनों तक यह काम चल रहा है, फिर भी विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर केवल नौटंकी कर रहा है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ‘जननायक’ बताने की कोशिश हास्यास्पद है। बिना मेहनत किए कोई नेता जननायक नहीं बन सकता। उन्होंने राजद-कांग्रेस को “चोर-चोर मौसेरा भाई” बताते हुए कहा कि अपने शासनकाल में दोनों दल बूथ कैप्चर जैसी अनैतिक परंपरा को बढ़ावा देते रहे।