उमेश ने 3.5 लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या को अंजाम दिया, कौन है वो बड़ा नाम जिसका करीबी है शूटर उमेश ?
गोपाल खेमका हत्याकांड: कौन है वो बड़ा नाम जिसका करीबी है शूटर उमेश ? मास्टरमाइंड अशोक साव के बारे में जानिये

पटना. बिहार के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य शूटर उमेश यादव उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया है जो सूत्रों के मुताबिक एक प्रभावशाली एमएलसी का करीबी है. इसके साथ ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड सरिया कारोबारी से बिल्डर बना अशोक कुमार साव भी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े खुलासे कर सकती है. बता दें कि पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या बीते 4 जुलाई की रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट पहने शूटर उमेश को 6 सेकंड में वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया.इसके बाद पटना पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी के बाद अहम सुराग हासिल किए थे. इस छापेमारी में तीन मोबाइल, सिम कार्ड और संदिग्ध नंबरों की पर्ची बरामद हुई थी.