गोपाल खेमका हत्याकांड : पटना पुलिस ने शूटर को दबोचा, मास्टरमाइंड अब भी फरार

गोपाल खेमका हत्याकांड : पटना पुलिस ने शूटर को दबोचा, मास्टरमाइंड अब भी फरार

राजधानी पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस की विशेष टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, उमेश को पटना सिटी इलाके से दबोचा गया। उसके साथ चार अन्य संदिग्ध भी हिरासत में लिए गए हैं जिनसे पूछताछ चल रही है।
शूटर की गिरफ्तारी रेंज आईजी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में चल रहे विशेष अभियान के तहत हुई है। दो दिन से पटना सिटी क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को पुख्ता सूचना मिली और संदिग्ध की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई। फुटेज में जो चेहरा दिखा था, वह उमेश कुमार का ही निकला। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उस हथियार की तलाश में है जिससे खेमका को गोली मारी गई थी।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की रात गांधी मैदान के पास स्थित अपने अपार्टमेंट के गेट पर खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारा पहले से घात लगाकर बैठा था, जिसका वीडियो सामने आया था। इस हत्याकांड की जांच जब बेऊर इलाके तक पहुँची तो वहां से तीन मोबाइल फोन और एक कागज मिला, जिस पर कई संदिग्ध नंबर दर्ज थे। आशंका है कि हत्या की साजिश बेऊर जेल से रची गई थी।
अब तक पुलिस ने पटना और आसपास के जिलों में 14 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया गया और 15 अन्य से पूछताछ की गई। हालांकि शूटर के पकड़े जाने के बावजूद मुख्य साजिशकर्ता की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। जांच फिलहाल कारोबारी रंजिश और जमीन विवाद की संभावनाओं के इर्द-गिर्द घूम रही है।