रोहतास मोहर्रम के जुलूस में बिजली का झटका बनी आफत; करंट से झुलस गए इतने लोग

बिहार के सासाराम जिले में मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान ताजिया 18000 बिजली के करंट की चपेट में आ गया. जिससे लगभग 10 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.हजारों की संख्या में इस जुलूस में लोग शरीक थे. जब जुलूस निकल रहा था, तभी जुलूस 18000 लाइन से सट गया. जिससे 10 से 12 लोग करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए. वहीं, घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई

रोहतास मोहर्रम के जुलूस में बिजली का झटका बनी आफत; करंट से झुलस गए इतने लोग

रोहतास:बिहार के रोहतास में मोहर्रम को लेकर शुक्रवार को जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान बिजली का करंट लगने से करीब 10 लोग झुलस गए, जिसमें एक की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. घटना रोहतास थाने क्षेत्र के अकबरपुर की है.

बिजली तार से सटा झंडा: बताया जाता है कि शुक्रवार को मोहर्रम के चांद का जुलूस था. जुलूस जैसे ही अकबरपुर चौराहा की तरफ पहुंची. झंडा का पताका बिजली के 11 हजार वोल्ट तार में संपर्क में आ गया. इस कारण तार सड़क पर गिर पड़ा. जुलूस में शामिल लड़के करंट की चपेट में आ गए.

इलाज के दौरान एक की मौत: तार गिरते ही अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में सभी को अलग-अलग अस्पताल में एडमिट कराया गया है. डेहरी के निजी अस्पताल में भी तीन लड़कों को लाया गया. जहां इलाज के दौरान 22 वर्षीय युवक इस्माइल खान, पिता मंजूर आलम की मौत हो गई. अन्य को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है.

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप: सभी घायल अकबरपुर बाजार के ही रहने वाले हैं. इधर. मौत की खबर सुनकर रोहतास से स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे. पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. स्थानीय तोराब नियाजी ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि जुलूस के दौरान पावर कट की जाए, लेकिन जुलूस के दौरान पावर कट नहीं की गई. इसी कारण यह हादसा हो गया.