फिल्मी लाइफ स्टाइल, महादेव का टैटू, सांसद पप्पू यादव के बेटे ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाया धमाल

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में सार्थक रंजन ने वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ 33 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी और दीपांशु गुलिया की गेंदबाजी से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने 166 रनों का लक्ष्य देकर शानदार जीत दर्ज

फिल्मी लाइफ स्टाइल, महादेव का टैटू, सांसद पप्पू यादव के बेटे ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाया  धमाल

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का एक्शन जारी है। इस लीग में बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन भी खेल रहे हैं। वह नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें साढ़े 12 लाख रुपये में खरीदा था। दिल्ली की टीम के लिए खेलने वाले सार्थक का बल्ला लीग में जमकर बोल रहा है। अभी तक उन्होंने तीन मुकाबले खेले हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

तीन मैचों में सार्थक की तीन फिफ्टी

सार्थक रंजन ने अभी तक सभी तीन मैचों में फिफ्टी ठोकी है। टीम के पहले मैच में उन्होंने 60 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी। सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के मारे थे। फिर आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ मुश्किल विकेट पर 50 गेंद पर 77 रन बनाए। उस मुकाबले में और कोई बल्लेबाज 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ हुए मैच में सार्थक ने 33 गेंद पर 51 रन बनाए।

तीन मैचों में सलामी बल्लेबाज सार्थक अभी तक 210 रन बना चुके हैं। उनका औसत 70 और स्ट्राइक रेट 147 का है। उनके बल्ले से 22 चौकों के साथ ही 9 छक्के निकले हैं। आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था।