चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को नुकसान, PCB को झेलनी पड़ी 739 करोड़ की हानि

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हालत काफी खराब हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को न केवल हार का सामना करना पड़ा, बल्कि उसे वित्तीय रूप से भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तकरीबन 739 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

बता दें कि पाकिस्तान ने 29 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी, जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई। यह देश के क्रिकेट इतिहास का एक अहम पल था, लेकिन आयोजन में वित्तीय और प्रबंधन से जुड़ी कई कमियां सामने आईं। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने सिर्फ एक घरेलू मैच के आयोजन के लिए 85 मिलियन डॉलर (लगभग 869 करोड़ रुपये) खर्च किए। हालांकि, इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसमें 739 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।