वैभव सूर्यवंशी अगले आईपीएल से होंगे बाहर? वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा
वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू के बाद अहम सलाह दी है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू मैच में 34 रन की पारी खेलने वाले वैभव दूसरे मैच में रनों के लिए जूझते रहे.वीरू ने वैभव को स्टारडम से दूर रहने की बात कही है

बिहार के होनहार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में महज 14 साल की उम्र में देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में डेब्यू किया है. जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें जारी सीजन के लिए 1.1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. आरसीबी के खिलाफ अहम मुकाबले के बाद वीरेंद्र सहवाग ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है. 'क्रिकबज' के साथ हुई बातचीत के दौरान भारतीय दिग्गज ने युवा बल्लेबाज को लेकर कहा, 'सूर्यवंशी को अवश्य 20 साल तक खेलने के लिए सोचना चाहिए.'
वैभव सूर्यवंशी अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 12 गेंदों में मात्र 16 रन बना पाए थे. जिसके बाद सहवाग ने उनपर टिप्पणी करते हुए कहा, 'उनका उद्देश्य होना चाहिए कि वह आईपीएल में अगले 20 साल तक खेलें. उन्हें विराट कोहली को देखना चाहिए वह 19 की उम्र में डेब्यू किए थे और आईपीएल के सभी 18 सीजन में हिस्सा ले चुके हैं. अगर उन्हें लगता है कि वह इस आईपीएल से खुश हैं, कम उम्र में करोड़पति बन गए हैं, कम उम्र में डेब्यू कर लिए हैं, पहली गेंद पर छक्का मार लिया है-हो सकता है, वह अगले सीजन में न दिखें.'
सहवाग ने दावा किया, 'हमने कई ऐसे खिलाड़ी देखे हैं, जो एक-दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने और नाम कमाने के बाद आगे कुछ नहीं कर पाए हैं.' उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा, 'वैभव को उनके जैसा बनना चाहिए.'