भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, उनकी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप

Pawan Singh News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, उनकी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ कोर्ट ने धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, उनकी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप

Bhojpuri News वाराणसीः भोजपुर के सुपर स्टार पवन सिंह मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. होटल व्यवसायी द्वारा कोर्ट में पवन सिंह, उनकी पत्नी सहित 4 लोगों के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दायर किया था. इन सभी के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इन सभी लोगों ने उसके साथ डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है. होटल व्यवसायी ने बताया कि भोजपुरी फिल्म में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर उसके साथ ठगी की गई है.

पीड़ित को अपनी कंपनी के लेटर हेड पर एग्रीमेंट कराया गया था. बांस फिल्म का निर्माता भी घोषित कर दिया गया था. बांस फिल्म से करोड़ों की कमाई हुई थी. होटल व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि उसे पवन सिंह द्वारा फिल्म की कमाई का 50 प्रतिशत देने का लालच दिया गया था. वहीं जब होटल व्यवसायी ने पैसा मांगा तो उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने कैंट थाना को मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू करने का आदेश दिया है.