बिहार की भर्ती परीक्षाओं के लिए केवल 100 रु आवेदन फीस, कैबिनेट ने दी मंजूरी
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। अब राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को केवल 100 रुपये ही शुल्क देना होगा, जबकि मुख्य परीक्षा में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान की गई इस घोषणा को मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई।

Bihar Exam News:यह व्यवस्था बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद सहित सभी आयोगों की प्रारंभिक परीक्षाओं में लागू होगी।
वहीं, उन सरकारी कर्मियों को भी बड़ी राहत दी गई है जिनका वर्ष 2012-13 से पहले का वेतन भरपाई पंजी नष्ट हो गया था। अब लंबित मामलों का निपटारा न्यूनतम अंशदान और उस समय की निर्धारित ब्याज दर के आधार पर किया जाएगा।
कृषि क्षेत्र में भी सरकार ने अहम कदम उठाते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान राज्य के 20 बाजार प्रांगणों में राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) योजना लागू करने के लिए 6 करोड़ रुपये की वन टाइम ग्रांट स्वीकृत की है।
इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की राशि को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया गया है। पहले इस पुरस्कार के लिए सीमित संख्या में शिक्षकों का चयन किया जाता था, लेकिन अब पात्र सभी शिक्षकों को यह सम्मान मिलेगा।