पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस अलर्ट मोड में

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस अलर्ट मोड में
Patna Civil Court

बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। धमकी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गयी हैं। कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और तीनों गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। मौके पर डॉग स्क्वायड और बॉम्ब स्क्वायड की टीम तैनात है। पुलिस कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है। टाउन एएसपी और पीरबहोर थाने की टीम भी मौके पर मौजूद है। 

कोर्ट में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। वकीलों और आम लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके। सुरक्षा कारणों से कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी कोई शरारती हरकत है या इसके पीछे कोई गंभीर मंशा है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।