बिहार में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी, पुलिस और रेलवे में जॉब का झासा देखर बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये
बिहार में पुलिस, रेलवे और बिजली कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. नौकरी का झासा देकर ऑनलाइन माध्यम से मोटी रकम ठगी गई है.

बिहार में पुलिस, रेलवे और बिजली कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर के तीन युवकों सहित शिवहर और दरभंगा के भी अन्य युवकों को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा है। नौकरी के झांसे में फंसे इन युवकों के बैंक खातों से मोटी रकम ऑनलाइन ठगी के माध्यम से उड़ा ली गई है। प्रभावित युवकों ने इस संबंध में साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
मुजफ्फरपुर के साथ-साथ शिवहर के दो और दरभंगा के एक युवक को रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर उनके खाते से लाखों रुपये की ठगी की गई। साहेबगंज के धनैया इलाके के बीए के छात्र अमित पटेल और निजामत के अंकुश पासवान से रेलवे की नौकरी का झांसा देकर एक-एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से उड़ा लिए गए। वहीं, कटरा थाना के धनौर निवासी अमित सिंह से बिहार पुलिस में सिपाही बनाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए गए।
अंकुश पासवान ने बताया कि उन्होंने रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन किया था, लेकिन नौकरी नहीं मिली। कुछ समय बाद एक व्यक्ति ने कॉल करके खुद को जॉब कंसल्टेंट बताया और कहा कि उनकी बनाई हुई जॉब वेबसाइट पर आईडी के आधार पर उन्हें नौकरी दिलाई जा सकती है। इसके बाद एक लिंक भेजा गया जिसमें उन्होंने अपना बायोडाटा भर दिया। इसके बाद छह बार ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से एक लाख रुपये उनसे ठगे गए।