पटना में एक साथ टकराई 3 गाड़ियां, 11 लोग घायल

पटना में एक साथ टकराई 3 गाड़ियां, 11 लोग घायल

डेस्कः
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स चौराहे के पास रविवार की शाम सड़ हादसा हुआ है। इनोवा कार ने तीन से अधिक गाड़ियों में टक्कर मार दी, जिसके बाद वो खुद भी बीच सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा कि राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास इनोवा का चालक किसी शख्स को ठोकर मारकर भाग रहा था। इस दौरान ही अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को ठोकते हुए और सड़क पर ही कार को पलटा दी।
पीएमसीएच में 3 लोग करा रहे इलाज
कोतवाली के थानेदार राजन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना देर शाम की है। 3 लोगों को PMCH, 5 से 6 लोगों को गार्डिनर और कुछ लोग निजी अस्पताल में एडमिट हैं। फिलहाल किसी के मौत की खबर नहीं है। गाड़ी जब्त कर ली गई है। थाने पर रखी है। लगभग 11 लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है।
CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
ट्रैफिक एडिशनल SP आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इनोवा राजवंशी नगर की तरफ से ठोकर मारकर भाग रहा था। राजवंशी नगर और पटना हाईकोर्ट के बीच गाड़ी और बाइक सवार को ठोकर मारी है। भागने के दौरान आदित्य विजन के पास एक अल्टो, ऑटो और ठेले में ठोकर मार दी। जिसमें सभी जख्मी हो गए। जिस गाड़ी ने ठोकर मारी है, उस गाड़ी का नंबर BR01BZ 3311 है। ड्राइवर को भी पकड़ने के बाद लोगों ने पिटाई कर दी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटनाक्रम पता करने के लिए राजवंशी नगर से आदित्य विजन तक कैमरों के फुटेज को चेक किया जाएगा। फिलहाल नशे के बारे में पता करने के लिए ड्राइवर की जांच डाक्टरों से करने के लिए कहा गया है।