बिहार के टॉपर छात्र की IIT खड़गपुर में रहस्यमय मौत, आखिरी बार मां से हुई थी बात

डेस्कः
आईआईटी खड़गपुर में एक छात्र की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई है. घटना खड़गपुर आईआईटी कैंपस में हुई है. मदनमोहन मालवीय हॉल के एसडीएम ब्लॉक छात्रावास के कमरे से छात्र का शव मिला है. मृतक की पहचान मोहम्मद आसिफ कमर (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सिविल इंजीनियरिंग विभाग में थर्ड ईयर का छात्र था. पुलिस ने संदेहास्पद मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
शिवहर के छात्र की आईआईटी खड़गपुर में रहस्यमय मौत: प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत छात्र आसिफ कमर 6 भाई और 2 बहन हैं, जिसमें आसिफ सबसे छोटा था. जिसकी उम्र 21 वर्ष थी. आसिफ कमर 2022 इंटरमीडिएट में शिवहर जिले का टॉपर था. हाल में ही आसिफ कमर ने गेट का एग्जाम भी क्लियर किया था.
"रात्रि के करीब 12 बजे तक आसिफ़ ने अपनी मां से हमेशा की तरह सामान्य बातचीत की थी. आखिर में आसिफ ने मां से कहा कि मैं कैंटीन जा रहा हूं. इतना कहकर आसिफ कमर का कॉल कट हो गया."- कमरुद्दीन, आसिफ कमर के पिता
तीन महीने में तीन छात्रों की मौत: आईआईटी सूत्रों के मुताबिक "इस घटना से 13 दिन पहले एक और प्रतिभाशाली छात्र की अप्राकृतिक मौत हुई थी. आईआईटी खड़गपुर में छात्रों की मौत थमने का नाम नहीं ले रही है. तीन महीने में तीन छात्रों की मौत से इस शिक्षण संस्थान में हड़कंप मच गया है. इस साल की शुरुआत में यानी 12 अप्रैल को आईआईटी खड़गपुर में एक छात्र की मौत हुई थी. फिर 20 अप्रैल और उसके बाद रविवार को फिर से आईआईटी खड़गपुर में एक प्रतिभाशाली छात्र का शव बरामद हुआ."
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा: पुलिस ने बताया कि "मृतक आसिफ आईआईटी खड़गपुर के मदनमोहन मालवीय हॉल के एसडीएस ब्लॉक के कमरा नंबर 134 में रहता था. उसके सहपाठियों ने बार-बार दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सुबह करीब साढ़े तीन बजे आईआईटी परिसर में आसिफ के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसका शव बरामद किया गया."