Janmashtami 2025: ‘कान्हा तू किसका दीवाना’, जन्माष्टमी से पहले वायरल हुआ पवन सिंह का कृष्ण भजन

भक्ति गीतों की बात करें तो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है। हर साल जन्माष्टमी के मौके पर भोजपुरी कलाकारों के गाए हुए कई कृष्ण भजन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक गाना इन दिनों खूब सुना और देखा जा रहा है – ‘कान्हा तू है किसका दीवाना’।

Janmashtami 2025: ‘कान्हा तू किसका दीवाना’, जन्माष्टमी से पहले वायरल हुआ पवन सिंह का कृष्ण भजन

Pawan Singh Song (Kanha Tu Kiska Deewana): जन्माष्टमी का पर्व नजदीक आते ही पूरे देश में कृष्ण भक्ति का रंग चढ़ चुका है। मथुरा-वृंदावन से लेकर देश के कोने-कोने में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा है, झांकियां तैयार हो रही हैं और मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं की भी तैयारी चल रही है। इस पावन मौके पर भक्ति गीतों और कृष्ण लीला से जुड़े गाने खूब सुने और देखे जाते हैं। भक्त श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को गाकर, नाचकर और झूमकर मनाते हैं।

पवन सिंह ने गाया है गाना

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और मशहूर सिंगर पवन सिंह का यह कृष्ण भजन जन्माष्टमी से पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने को खासतौर पर श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। गाने में राधा श्रीकृष्ण से पूछती हैं कि हम सब गोपियां तो तुम्हारी ही दीवानी हैं, मगर कान्हा, तुम किसके दीवाने हो?