Pawan Singh का ‘लहंगवा लाल हो जाई’ करेगा बड़े सितारों की दुकान बंद! गाने को देख यूजर बोले ‘ट्रेंडिंग खाली करना पड़ेगा’
Pawan Singh का ‘लहंगवा लाल हो जाई’ करेगा बड़े सितारों की दुकान बंद! गाना देख यूजर बोला ‘ट्रेंडिंग खाली करना पड़ेगा’

बिहार,भोजपुरी Pawan Singh: पूरे देशभर में 14 मार्च को रंगों का महापर्व होली मनाया जाएगा। इस त्योहार की धूम हर तरफ देखने को मिल रही है। इस बीच एक बार फिर से Bhojpuri सिनेमा के Power Star पवन सिंह एक नया Holi Song लेकर आ गया हैं। इस भोजपुरी होली सॉन्ग का आज कुछ समय पहले Pawan Singh Official नाम के यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है। इस होली गाने के बोल ‘लहंगवा लाल हो जाई’ हैं। गाने में एक्टर और सिंगर के साथ Khushi Tiwari हैं। इस दौरान उनके बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिलहाल इस Song की अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आ सकी है।
Khushi Tiwari संग Pawan Singh ला रहे ‘लहंगवा लाल हो जाई’ Bhojpuri Holi Song
पवन सिंह और खुशी तिवारी के इस अपकमिंग Bhojpuri Holi Song कको पवन सिंह के आधिकारिका यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।