ऑपरेशन सिंदूर के बाद पायलट की वर्दी में तेजप्रताप: लिखा-देश के लिए जान देने के तैयार हूं, मांझी की बहू ने कहा-भइया लाइसेंस तो एक्सपायर है

डेस्कः
पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों बाद मंगलवार आधी रात 1:05 बजे भारत ने पाकिस्तान और PoK पर एयर स्ट्राइक की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया, 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
भारतीय सेना की कार्रवाई से देशवासियों का जोश हाई है। इस बीच बुधवार की रात लालू प्रसाद के बड़े बेटे और RJD विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर पायलट के यूनिफॉर्म में फोटो और पायलट ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट शेयर किए।
पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।'
तेजप्रताप के पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और इमामगंज से विधायक दीपा मांझी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 'लगता है आपको किसी ने ठग दिया, ये जहाज उड़ाने वाला लाइसेंस नहीं है। ऊपर से 2021 में ही एक्सपायर है।' वहीं BJP प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि 'ऐसे समय ऐसा प्रपंच या तो गद्दार कर सकता है या जाहिल।'
मांझी की बहू बोलीं- ये तो जहाज उड़ाने वाला लाइसेंस नहीं
तेजप्रताप के पोस्ट पर इमामगंज से विधायक और मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी ने कहा-
'तेजप्रताप भैया, आप जो हवा बना रहे हैं वो सब तो ठीक है, लेकिन जिस लाइसेंस पर आप जहाज उड़ाने की बात कह रहे हैं वो तो 2021 तक ही वैलिड है। पहले उसे तो रिन्युअल करवा लीजिए। उसके बाद देखा जाएगा।'
'वैसे एक बात कहें, लगता है कि फिर आपको कोई ठग दिया। जहाज उड़ाने के नाम पर रेडियो लाइसेंस दे दिया। यह तो केवल ग्राउंड क्लियरेंस करवाता है, उड़ाता नहीं है भइया।'
तेजप्रताप यादव रेडियो, टेलिफोन प्रचालक खुद को पायलट बता रहे हैं। ये पूरा परिवार देश को हर समय धोखा देने की जुगत में लगा रहता है। देश जब युद्ध के मुहाने पर है, तब भी ये प्रपंच करने से पीछे नहीं हटे। कुछ तो शर्म कीजिए। इतने गंभीर समय में ऐसा प्रपंच या तो गद्दार कर सकता है या फिर जाहिल।
यूजर्स बोले- तेजू भैया भविष्य में भारत अधिकृत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
तेजप्रताप के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों और आलोचकों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई यूजर्स ने उनके देशभक्ति और जज्बे की सराहना की हैं तो कुछ ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया।
देसी मोजिटो नामक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'तेजू भइया भविष्य में भारत अधिकृत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।'
डॉक्टर उमाकांत राय ने लिखा कि 'आप तो राफेल भी उड़ा सकते हैं! भारतीय सेना को आपने ही प्रशिक्षित किया है। आप लालू प्रसाद यादव के सबसे होनहार पुत्र हैं। बस लालू प्रसाद ने आपको जिम्मेदारी से मुक्त रखा है। पार्टी और परिवार दोनों की।'
हिमांशु पारीक ने लिखा कि लालू जी ने एक बेटा क्रिकेटर बना दिया, एक पायलट। कोई वैज्ञानिक, पेंटर, सिंगर, डॉक्टर बचा है क्या?
हिमालय वासी ने लिखा- 'उम्मीद है उड़ान भरने की नहीं, सोचने की भी ट्रेनिंग ली होगी! और हां, पायलट लाइसेंस के लिए कितना “चारा” देना पड़ा? पूछ रहा हूं क्योंकि अब तो लोग डरने लगे हैं, कहीं प्लेन भी “घोटाला” करके उड़ न जाए। राजनीति छोड़िए, बिहार को बख्श दीजिए ये राज्य है, आपकी पारिवारिक जागीर नहीं।'