पारस अस्पताल मर्डर केस: चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ बादशाह की गिरफ्तारी की खबर.

पारस अस्पताल पटना में चंदन मिश्रा की हत्या के आरोपी तौसीफ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही साइको शूटरों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर हुई है। पटना पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पारस अस्पताल मर्डर केस: चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ बादशाह की गिरफ्तारी की खबर.

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जो पटना पुलिस की कार्रवाई से जुड़ी है। राजधानी के पारस हॉस्पिटल में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड में शामिल शूटर तौसीफ बादशाह की गिरफ्तारी की खबर आ रही है। वही सभी पांच शूटरों की पहचान भी हो गयी है। अन्य चार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

बता दें कि पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार की सुबह चंदन नामक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहां लगे सीसीटीवी में पांचों शूटरों की तस्वीर कैद हो गयी। जिसमें यह नजर आ रहा है कि शूटआउटका लीड तौसीफ बादशाह कर रहा था। बाकी शूटर उनके पीछे था। पांच की संख्या में अपराधी बड़े आराम से पारस अस्पताल में घुसते हैं और वार्ड में घुसकर चंदन की गोली मारकर हत्या कर देते हैं। 

इन पांचों अपराधियों का चेहरा साफ दिख रहा है। इन लोगों ने चेहरा नहीं ढका है। पांच में से चार के सिर पर टोपी नजर आ रहा है। इस मामले में किसी ने चेहरा नहीं ढका है जबकि ज्यादातर मामले में बदमाश चेहरा ढका रहता है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है। हॉस्पिटल में घुसकर हत्या करने के बाद सभी आराम से फरार हो जाते हैं। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य शूटर जो इस शूटआउट को लीड कर रहा था उसका नाम तौसीफ बादशाह है। जिसकी गिरफ्तारी की खबर आ रही है। वही अन्य चार बदमाशों की भी पहचान कर ली गयी है। चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।  तौसीफ बादशाह जमीन का कारोबारी भी है और साथ में सुपारी लेकर हत्या करने का टेंडर लिया करता है। पारस में शूटआउट के समय वह सफेद रंग की प्रिंटेड शर्ट और नीली रंग की जींस पहन रखी थी। 

मिली जानकारी के अनुसार तौसीफ की पढ़ाई पटना के सेंट कैरेन्स स्कूल में हुई है। फुलवारी शरीफ इलाके में वह जमीन का कारोबार करता है। लोग उसे ‘बादशाह’ कह कर पुकारते हैं। जमीन की दलाली करने के साथ-साथ तौसीफ किसी की भी हत्या का सुपारी लेने का काम करता था। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी सुपारी किलिंग के तहत करवाई गई थी।