दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान, फिर पटना शूटआउट पर नीतीश सरकार को घेरा

लोजपा (रामविलास) के मुखिया एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा से मिलने के बाद चिराग ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने पटना के पारस अस्पताल में हुए शूटआउट में पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बढ़ते मर्डर और आपराधिक मामलों पर चिंता जताई।

दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान, फिर पटना शूटआउट पर नीतीश सरकार को घेरा

Chirag Paswan News:चिराग पासवान ने गुरुवार शाम को ट्वीट कर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है। उन्होंने आगे कहा कि पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगा

यह पोस्ट करने से चिराग ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की। वह दोपहर में नड्डा के आवास पर पहुंचे। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक हुई। टीवी सूत्रों की मानें तो चिराग ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीट शेयरिंग जल्द कराने की बात कही। साथ ही राज्य में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर भी चिंता जताई।

चिराग पासवान केंद्र की राजनीति को छोड़कर बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से वे राज्य में सक्रिय हैं। आरा, राजगीर और छपरा में रैलियां कर चुके हैं। 19 जुलाई को मुंगेर में उनकी जनसभा है। इसके साथ ही चिराग लगातार नीतीश सरकार पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। पिछले दिनों पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड और मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता की मौत पर भी उन्होंने सिस्टम पर सवाल उठाए थे। इससे सहयोगी दल जेडीयू में बेचैनी देखी जा रही है।