पटना में 32 साल के डॉक्टर की संदिग्ध मौत, इंद्रावती देवी हॉस्पिटल में मिली बॉडी

पटना में 32 साल के डॉक्टर की संदिग्ध मौत, इंद्रावती देवी हॉस्पिटल में मिली बॉडी

डेस्कः
पटना के दीघा स्थित इंद्रावती देवी हॉस्पिटल में काम करने वाले 32 वर्षीय डॉक्टर जकाउल खान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। बुधवार को FIR हुई है।
मृतक डॉक्टर के परिजनों ने इस मामले में तीन नर्सिंग स्टाफ समेत 4 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की सूचना मिलने के बाद दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। FSL की टीम जांच में जुटी है।
घटना के बाद सभी आरोपी स्टाफ देर रात हॉस्पिटल से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक डॉक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक डॉक्टर जकाउल खान मूल रूप से बिहार के मोतिहारी के निवासी थे और पटना के दीघा स्थित इंद्रावती देवी हॉस्पिटल में काम कर रहे थे।
दीघा थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि 'परिजनों की शिकायत पर दो डॉक्टर और तीन नर्सिंग स्टाफ पर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस संदिग्धों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही हैं।'