आदिवासी किसान का बेटा बना करोड़पति, ड्रीम इलेवन पर जीते 1 करोड़

आदिवासी किसान का बेटा बना करोड़पति, ड्रीम इलेवन पर जीते 1 करोड़

डेस्कः
छतीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव के एक किसान के बेटे, जगन्नाथ सिंह सिदार ने ड्रीम इलेवन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पर एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीती है। आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले जगन्नाथ को यह कामयाबी 23 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में मिली, जिसमें उन्होंने अपनी क्रिकेट की समझ और सूझबूझ का शानदार परिचय दिया। 
इस मुकाबले में जगन्नाथ ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम में जे. डफी को कप्तान और एच. राउफ को उप-कप्तान बनाया था। उनकी टीम ने 1138 अंक हासिल किए, जिससे वह शीर्ष स्थान पर पहुंच गए और एक करोड़ रुपये का इनाम अपने नाम कर लिया। गोढ़ीकलां गांव में जगन्नाथ के घर पर बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है। लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और उनकी जीत पर खुशी मना रहे हैं।
जगन्नाथ ने बताया कि उन्होंने अब तक अपने खाते से 7 लाख रुपये निकाल लिए हैं और शेष राशि धीरे-धीरे आ रही है। उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर को बड़ा और पक्का बनवाएंगे। इसके अलावा, अपने पिता के इलाज और खेती के लिए एक ट्रैक्टर खरीदने का इरादा रखते हैं ताकि खेती के कार्यों में आसानी हो सके।