तेज प्रताप की अपील, प्रधानमंत्री जी भारत माता की सेवा का अवसर दीजिए, कहा- सीमा पर प्राण जाए तो सौभाग्यशाली समझूंगा

तेज प्रताप की अपील, प्रधानमंत्री जी भारत माता की सेवा का अवसर दीजिए, कहा- सीमा पर प्राण जाए तो सौभाग्यशाली समझूंगा

डेस्कः
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई ने देशभर में जोश और उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील की है।
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री से देश सेवा का अवसर देने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि...
“माननीय प्रधानमंत्री जी, वंदे मातरम। विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं। मैं, तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं। आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाएं, तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा।”
तेज प्रताप की यह अपील ऐसे समय में आई है जब देश की सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर पूरे देश में एकजुटता और वीरता की भावना चरम पर है। उन्होंने यह संदेश देकर नागरिकों में देशभक्ति की भावना को और बल दिया है।

तेज प्रताप की इस पोस्ट के बाद यूजर भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं...

एक विकी नाम के यूजर ने लिखा मोदी जी, इनकी बात मान ही लीजिए, कोई पुराना मिग विमान पड़ा हो वो दे दीजिए, किसी को मार कर आए या ख़ुद शहीद हो जाए, दोनों में ही देश का फ़ायदा है।
एक दूसरे यूज़र ने लिखा आप रेडियो ऑपरेटर हैं, पायलट नहीं है।
बुधवार को भी किया था X पर पोस्ट

इससे पहले बुधवार की रात लालू प्रसाद के बड़े बेटे और RJD विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर पायलट के यूनिफॉर्म में फोटो और पायलट ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट शेयर किए थे।

पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि - 'पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझेंगा। जय हिंद।'