धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, 1 मरा; शव लेकर भागे ग्रामीण

धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, 1 मरा; शव लेकर भागे ग्रामीण

डेस्क
धनबाद जिले के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत राजा कोलियरी ओसीपी में अवैध कोयला खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। खनन कार्य के दौरान चाल धंसने से बिरसिंह गांव के रहने वाले 36 वर्षीय बाबू गोराई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसी गांव के 26 वर्षीय मंगल बाउरी समेत कई लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, राजा कोलियरी क्षेत्र में दर्जनों अवैध मुहानों के जरिए प्रतिदिन सैकड़ों महिला-पुरुष कोयला निकालने का काम करते हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है, बावजूद इसके कि बीते दो महीनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। अनुमान है कि इसी असुरक्षित और अवैध खनन प्रक्रिया के चलते यह हादसा हुआ।

घटना उस वक्त हुई जब कोलियरी के आवासीय परिसर और दुर्गा मंदिर के नीचे कोयला निकाला जा रहा था। अचानक ऊपर की मिट्टी और मलबा धंस गया, जिसकी चपेट में बाबू गोराई आ गए और मलबे में दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मंगल बाउरी मलबे में कमर से नीचे तक फंस गए। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने खुद ही बचाव कार्य शुरू किया और बीरसिंहपुर तथा डांगापाड़ा से पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। घायल मंगल बाउरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक बाबू गोराई का अंतिम संस्कार डांगापाड़ा श्मशान घाट में किया गया। 

घटना को लेकर जब ईसीएल प्रबंधन और निरसा पुलिस से संपर्क किया गया, तो दोनों ही पक्षों ने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही और जिम्मेदार विभागों की मिलीभगत के कारण अवैध खनन का यह धंधा लगातार फल-फूल रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब ऐसी दुर्घटना हुई है, पहले भी कई हादसों में लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।