मंत्री सुदिव्य सोनू ने बाइक से लिया श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा

मंत्री सुदिव्य सोनू ने बाइक से लिया श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा

डेस्क
मंत्री सुदिव्य सोनू ने दूसरी सोमवारी को लेकर बाइक से श्रावणी मेले का जायजा लिया है। बाइक पर बैठकर उन्होंने पूरी व्यवस्था का निरिक्षण किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंत्री हेलमेट लागकर पीछे वाली सीट पर बैठे हैं और एक अन्य व्यक्ति बाइक चला रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस दौरान वह जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वार्ता करते भी दिख रहे हैं। इससे जुड़ा वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है और कहा है कि "आज देवघर में श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु राज्य सरकार हर मोड़ पर उनके साथ खड़ी है। चाहे वह आवागमन हो, स्वास्थ्य सेवाएँ हों, आवास की व्यवस्था हो या शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएँ, सरकार पूरी तत्परता के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद है। मैं आशा करता हूँ कि श्रावणी मेला के दौरान आप बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ धाम से सुखद  और यादगार अनुभव लेकर लौटें।" श्रावणी मेला झारखंड का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जहां लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को पहुंचते हैं।