मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका कहकर रांची में युवक ने की आत्महत्या, लोन रिकवरी एजेंट से था परेशान

मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका कहकर रांची में युवक ने की आत्महत्या, लोन रिकवरी एजेंट से था परेशान

डेस्क
रांची में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। करमटोली के रहने वाले जय गोस्वामी ने लोन रिकवरी एजेंट के तकादे से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। शव बुधवार को करमटोली अन्नपूर्णा चौक स्थित संधू लॉज के एक कमरे से बरामद किया गया। मूलरूप से रामगढ़ के रहने वाले जय गोस्वामी एक लगेज कंपनी में काम करते थे। संधू लॉज में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। लालपुर थाने की पुलिस ने तीन पन्ने का एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि कर्ज अदा करने के बाद भी व्हाट्सऐप कॉल कर रिकवरी एजेंट लगातार उनसे पैसे की डिमांड कर रहा था, जिस वजह से वे परेशान थे। 

पुलिस को आशंका है कि तनाव में आकर जय गोस्वामी ने आत्महत्या की होगी। पुलिस ने शव को रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जय ने सुसाइड नोट में जिक्र किया है कि एक मोबाइल ऐप के जरिए उन्होंने दो लाख रुपए कर्ज लिए थे। कर्ज अदा भी किया। फिर भी एजेंट लगातार उनसे पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी देता रहता था। जय ने माता-पिता को संबोधित करते लिखा है- मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका।