गुमला सदर अस्पताल में एसएनसीयू बंद, 28 नवजातों को रांची किया गया रेफर

डेस्क
गुमला सदर अस्पताल के प्रथम तल स्थित विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में मंगलवार को तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण वहां इलाजरत 28 नवजात शिशुओं को रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएनसीयू के वार्मर डिवाइस में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उपकरण कार्य नहीं कर रहे थे, जिससे बच्चों के इलाज में गंभीर कठिनाई उत्पन्न हो गई।
इस संबंध में चिकित्सक डॉ. रुद्र कुमार ने बताया कि एसएनसीयू में समय से पूर्व जन्म लेने वाले तथा कम वजन वाले शिशुओं का विशेष देखभाल के तहत उपचार किया जाता है। लेकिन बिजली आपूर्ति में आई समस्या के चलते जीवन रक्षक उपकरण कार्यरत नहीं रह पाए, जिस कारण सभी बच्चों को तुरंत उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रिम्स रेफर करना आवश्यक हो गया। सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने भी स्थिति की पुष्टि करते हुए बताया कि तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, जिससे एसएनसीयू के उपकरण काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवजातों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए उन्हें रेफर करने का निर्णय लिया गया। इंजीनियर को सूचित कर दिया गया है और बुधवार सुबह तक तकनीकी दल सदर अस्पताल पहुंचकर मरम्मत कार्य आरंभ करेगा। तब तक एसएनसीयू को अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा।