चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने ली शपथ, आज से ही संभालेंगे कार्यभार

चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने ली शपथ, आज से ही संभालेंगे कार्यभार

डेस्क
झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता और अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जस्टिस चौहान झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। शपथ ग्रहण के साथ ही उन्होंने अपने दायित्वों का कार्यभार संभाल लिया है। समारोह के उपरांत वे सीधे झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। मंगलवार को रांची आगमन के दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनके परिवार के कई सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे। मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस चौहान के आगमन से न्यायिक प्रणाली में नई ऊर्जा और दिशा आने की उम्मीद जताई जा रही है। न्यायिक समुदाय और अधिवक्ताओं के बीच उनके स्वागत को लेकर उत्साह का वातावरण देखा गया।
कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीशों में शामिल थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से पूरी की। इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की। वर्ष 1989 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में बतौर अधिवक्ता नामांकन कराया और वकालत शुरू की।
उनकी न्यायिक सेवा की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई, जब उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। उसी वर्ष वे स्थायी न्यायाधीश बने। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाए और न्यायपालिका में अपनी निष्पक्षता और विधिक समझ के लिए जाने जाते हैं।
झारखंड हाईकोर्ट को जस्टिस चौहान के रूप में एक अनुभवी और सुलझे हुए न्यायाधीश मिले हैं। उनसे न्यायपालिका में पारदर्शिता और न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली बनाए जाने की उम्मीद की जा रही है। उनके आने से राज्य में न्यायिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।