बोकारो में स्कूलों के पास चला सड़क सुरक्षा अभियान, 50 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला गया

बोकारो में स्कूलों के पास चला सड़क सुरक्षा अभियान, 50 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला गया

डेस्क
बोकारो जिले में बुधवार को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान चिन्मया विद्यालय, अयप्पा स्कूल और जी.जी.पी.एस. स्कूल, सेक्टर-5 के आसपास चलाया गया, जहां स्कूल टाइम में ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर अक्सर लापरवाही देखी जाती है। यह अभियान डीसी अजय नाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर चलाया गया। अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा और यातायात डीएसपी विद्याशंकर ने किया। इस दौरान थाना प्रभारी नितिश कुमार और यातायात थाना की टीम भी मौजूद रही।

अभियान के दौरान 9 दोपहिया वाहन ऐसे पकड़े गए, जिन्हें नाबालिग चला रहे थे। सभी वाहनों को जब्त कर यातायात थाना में सुरक्षित रखा गया है, और मामले में कोर्ट भेजने के लिए अभियोजन रिपोर्ट तैयार की गई है। इसके अलावा, स्कूल वैन और टेम्पो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने, बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और काले शीशे वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस विशेष जांच में कुल 20 वाहनों से 50,600 का जुर्माना वसूला गया।

जिला प्रशासन ने इस अभियान को सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता की दिशा में जरूरी कदम बताया है और लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।