झारखंड के साहिबगंज में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 गाड़ियों की जोरदार टक्कर, 2 लोको पायलट की मौत

साहिबगंज में फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर मालगाड़ियों की टक्कर से 2 लोको पायलट की मौत हो गई और 4-5 रेलकर्मी घायल हो गए हैं. रेल प्रशासन जांच में जुटा है.

झारखंड के साहिबगंज में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 गाड़ियों की जोरदार टक्कर, 2 लोको पायलट की मौत

झारखंड के साहिबगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर से रेल दुर्घटना हुई है. मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र में फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, फरक्का से आ रही एक खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी. इसी दौरान ललमटिया की ओर जा रही कोयला लदी थ्रूपास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में लोको पायलट की मौत हो गयी है

बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में 2 लोको पायलट (ड्राइवर) समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई और चार से पांच रेलकर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायल रेलकर्मियों का इलाज वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है. यह घटना अहले सुबह 3:30 से 4 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है. अधिकारी घटना के सभी पहलुओं को जोड़कर जांच कर रहे हैं.

घटना के बाद फायरब्रिगेड की टीम ने मौके पहुंचकर आग बुझायी. वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायलों में को मालदा रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद उच्च अधिकारी मौके पर पहुँचने वाले हैं. फिलहाल स्थानीय रेल पुलिस और अधिकारी मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं.