तेजस्वी के राघोपुर के ‘मृत’ मतदाताओं के साथ राहुल गांधी ने पी चाय, अनोखे अनुभव के लिए चुनाव आयोग को कहा शुक्रिया

तेजस्वी के राघोपुर के ‘मृत’ मतदाताओं के साथ राहुल गांधी ने पी चाय, अनोखे अनुभव के लिए चुनाव आयोग को कहा शुक्रिया

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज बिहार के कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात की है जिनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कथित तौर पर इस आधार पर मतदाता सूची से हटा दिया गया कि उनकी मौत हो चुकी है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर से संबंध रखने वाले कुछ लोगों ने आज उनसे मुलाकात की। जिनसे मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने एक्स पर साझा किया है।

‘अनोखे अनुभव के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद’

राहुल गांधी ने इस वीडियो साझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था। इस अनोखे अनुभव के लिए, धन्यवाद चुनाव आयोग! राहुल गांधी ने बिहार के सात मतदाताओं के एक समूह ने अपने आवास पर मुलाकात की। इन लोगों ने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे चुनाव आयोग ने उन्हें “मृत” घोषित कर दिया और उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया चुनाव आयोग सूचना नहीं देना चाहता है क्योंकि अगर सूचना दे देगा तो उसका पूरा ‘गेम’ खत्म हो जाएगा। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता संजय यादव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आयोग को बताना चाहिए कि जिन 36 लाख मतदाताओं के स्थानांतरित होने की बात की गई है, वो कौन हैं।
वहीं इसके बाद में एक बयान में, कांग्रेस पार्टी ने कहा कि बिहार के सात मतदाता, जो पूरी तरह जीवित हैं, ने आज राहुल गांधी के साथ चाय पी, जबकि चुनाव आयोग की एसआईआर सूची में उन्हें “मृत” बताया गया था। इन मतदाताओं के नाम राम इकबाल राय, हरेंद्र राय, लालमुनि देवी, वचिया देवी, लालवती देवी, पूनम कुमारी और मुन्ना कुमार, सभी तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर से हैं। ‘एसआईआर के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बावजूद उन्हें मतदाता सूची से हटा दिया गया है।’