यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सपा नेता ने गिफ्ट किया नीला ड्रम.
Saurabh Rajput Murder के बाद 'नीले ड्रम का खौफ' जैसी बातें चलनी शुरू हुईं थीं. Meerut Murder Case में Muskan और Sahil ने शव को टुकड़ों में काट, नीले प्लास्टिक ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया था.

लखनऊ में आयोजित 'लंतरानी हास्य उत्सव' कार्यक्रम के दौरान मंच पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सियासी हलचल बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, भरे मंच पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को प्रतीकात्मक रूप से नीला ड्रम भेंट किया. इस दौरान कई बड़े नेता और कवि मौके पर मौजूद रहे.
गौरतलब है कि मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद नीले ड्रम को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर नीले कलर के प्लास्टिक के ड्रम में ही सौरभ को 'दफना' दिया था. उन्होंने शव के टुकड़े किए थे फिर उन टुकड़ों को ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था.