रामविलास पासवान के परिवार में विवाद और बढ़ा, पशुपति पारस की पत्नी समेत 5 पर एफआईआर
भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में संपत्ति विवाद ने नया मोड़ लिया जब पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पत्नी समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मां राजकुमारी देवी ने जेवरात और सामान फेंकने का आरोप लगाया. मामला हाई प्रोफाइल है और खगड़िया पुलिस जांच जारी है.

- भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंग रामविलास पासवान के परिवार में संपत्ति विवाद बढ़ा.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पत्नी समेत 5 पर प्राथमिकी दर्ज हुई.
- खगड़िया की अलौली थाना पुलिस इस हाई प्रोफाईल मामले की जांच में जुटी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में पारिवारिक विवाद ने तब नया मोड़ ले लिया जब इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पत्नी समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. खगड़िया जिले के अलौली थाना में दर्ज प्राथमिक की में जो बातें कही गई हैं, वह बिहार के बड़े राजनीतिक परिवार की अंदरूनी कलह की कहानी कहती है. इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है इसके अनुसार, मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है. खगड़िया पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जांच जारी है और जल्दी ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि यह एफआईआर दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सौतेली मां राजकुमारी देवी के आवेदन पर दर्ज की गई है.
राजकुमारी देवी ने अपनी देवरानी पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पत्नी समेत पांच लोगों पर दर्ज प्राथमिकी में जेवरात और घर का सामान फेंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवर को आरोपित किया है. राजकुमारी देवी के बीते 30 मार्च को दिए गए आवेदन में कहा गया कि वह 60 वर्षों से अपने शहरबन्नी गांव में रह रही हैं, लेकिन उनकी दो देवरानियों ने ड्राइवर और बॉडीगार्ड के सहयोग से उनके कमरे से कपड़े, बिछावन और जेवरात निकाल कर बाहर फेंक दिए.इसके साथ ही उनके बेडरूम और बाथरूम में ताला लगा दिया. इसके कारण उनकी तबीयत बहुत खराब हो गयी और उन्होंने पुलिस को घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
आवेदन मिलने के बाद अलौली थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, पशुपति कुमार पारस के पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पूरे मामले को लेकर खगड़िया एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है. इधर, पूरे मामले को पारिवारिक संपत्ति से जोड़कर देखा जा रहा है और अब पुलिस टीम के अनुसंधान पर सबकी नज़रें टिकी हुईं हैं.वहीं, खगड़िया के एसपी राकेश कुमार के अनुसार, दिवंगत केंद्रीय मंत्री की पत्नी से प्राप्तआवेदन पर पुलिस सभी सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है.
वहीं, इस विवाद पर राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस रामविलास पासवान के पैतृक घर में कभी आज तक पुलिस नहीं गई, वहां पर घर में पुलिस घुसाने का काम किया है. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि जिस आवेदन पर राजकुमारी देवी का साइन हैं, वह उनके नहीं हैं क्योंकि राजकुमारी देवी अंगूठा लगाती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पासवान अपनी संपत्ति में रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी का नाम शामिल करे.बता दें कि राजकुमारी देवी ने घर में देवरानी के ताला लागने की लेकर तबीयत बिगड़ गई थी.फिर उन्होंने चिराग पासवान से पैतृक संपति बटवारे करवाने की गुहार लगाई थी जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.