स्कूल की महिला सफाई कर्मी से रेप, विकलांग शिक्षक पर आरोप

डेस्कः
वैशाली के हाजीपुर में स्थित संत पॉल एकेडमी स्कूल में एक दलित महिला सफाई कर्मी के साथ रेप का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने विकलांग शिक्षक विजय सिंह पर रेप का आरोप लगाया है। घटना 21 अप्रैल दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता ने बताया कि वह स्कूल के हॉल के वाशरूम की सफाई कर रही थी। तभी आरोपी शिक्षक ने उसे वाशरूम में खींच लिया और रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। बताया कि घटना के अगले दिन भी आरोपी ने उसे फिर से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। वहीं 23 अप्रैल को पति के साथ स्कूल पहुंचकर डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस के निर्देश पर हाजीपुर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपी शिक्षक मनियारपुर, बिदुपुर का निवासी है। पीड़िता सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव की रहने वाली है।
रोजाना संबंध बनाने का बनाया दबाव
पीड़िता के पति ने बताया कि मेरी पत्नी ढाई साल से मेरी पत्नी संत पॉल मीनापुर में काम करती है। 21 अप्रैल को वो स्कूल गई थी। 3 बजे के करीब वाशरूम की सफाई करने गई। इसी दौरान स्कूल का शिक्षक बाथरूम का दरवाजा लॉक करके उसके साथ गलत काम किया। साथ ही, किसी को बताने पर स्कूल से हटवा देने की धमकी दी। महिला डर के कारण किसी को नहीं बताई। 22 अप्रैल को जब वो स्कूल गई, तो शिक्षक ने उसके साथ हर सोज संबंध बनाने को कहा। महिला के मना करने पर उसने फोटो वायरल करने और स्कूल से निकलवा देने की धमकी दी। बुधवार की रात पीड़िता ने अपने पति को घटना की जानकारी दी।
एकेडमिक हेड ने बात करने से किया इनकार
स्कूल प्रशासन इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। लेकिन स्कूल के एकेडमिक हेड रोहित शरण का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रहे है कि 1963 से स्कूल जल रहा है। आज तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। यहां जितने मेल स्टाफ है, उतनी ही फीमेल स्टाफ भी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी पता चलेगा हम खुद आप लोगों को उसकी जानकारी देंगे। सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।