3 लोगों ने महिला के साथ बारी-बारी से किया रेप, हाथ बांधकर,  मुंह में कपड़ा ठूंसा 

3 लोगों ने महिला के साथ बारी-बारी से किया रेप, हाथ बांधकर,  मुंह में कपड़ा ठूंसा 

डेस्कः
भागलपुर में महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना पुलिस जिला नवगछिया के खरिक थाना क्षेत्र की है, जहां महिला के साथ गांव के ही तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता का कहना है कि मेरा किराना दुकान है। 19 मार्च की रात दुकान लॉक कर हम वापस घर जा रहे थे। इस दौरान कि इलाके के तीन लोग राकेश कुमार, राजाराम शाह, दिलीप कुमार दास आए और जबरदस्ती घर के अंदर ले गए। बारी-बारी से मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया। हाथ बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
DIG तक को दिया आवेदन
पीड़िता ने कहा कि इस मामले में महिला थाने से लेकर DIG तक को आवेदन दिए, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम पुलिस के पास गए तो कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं उन्होंने आगे कहा कि महिला थाना नवगछिया में हमने लिखित आवेदन दिया है। मामले में पुलिस ने घटनास्थल जाकर जांच की है।