भोजपुर में कपड़े की दुकान में लगी आग, 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख

डेस्कः
आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मन चौक के समीप शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से हादी मार्केट में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने एक कारण दुकान में रखे करीब दस लाख की संपति जलकर राख हो गई।वही घटना को लेकर दुकानदारों के बीच अफरा–तफरी मची रही।इसके बाद स्थानीय लोगों ने आगलगी की सूचना नगर थाना पुलिस को देने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को दी।इस घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाने की जद्दोजहद करने लगे।
पूरा पूंजी ही जलकर खाक
घटना की जानकारी देते हुए नगर थाना क्षेत्र के दूध कटोरा निवासी मो. सहाब के पुत्र व दुकान मालिक मो. पप्पू ने बताया कि उनके पिता जी ने दुकान की शुरुआत पिछ्ले 30 साल पहले किए थे। उसी समय से पप्पू सूट हाउस एक नाम से पूरे मार्केट में अच्छे कपड़े बचने को लेकर दुकान का नाम था। दुकान में ईंद को लेकर सभी तरह के लेडीज कपड़ों का अंबार लगा हुआ था।
पप्पू ने बताया कि हर रोज की तरह शनिवार को दुकान खुला था। इसके बाद रोजा खोलने के बाद देर शाम दुकान को देखकर बंदकर घर चले गए थे। इसी बीच दूसरे दुकान के तरफ से फोन किया गया कि मार्केट में आग लग गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मार्केट पहुंचे तो देखा कि मेरे ही दुकान में भीषण आग लग गई। आगलगी में मेरा दस लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है। यही नहीं ईंद को लेकर दुकान में एक्स्ट्रा कपड़ा बिक्री के लिए रखा हुआ था। पूरा पूंजी ही जलकर खाक हो गई है। वही स्थानीय ने बताया कि अचानक मार्केट से धुंआ निकलकर रहा था, किसी की हिम्मत नहीं हुई कि अन्दर जाकर देखे। क्योंकि की दुकान में जाने के लिए जगह कम थे।