पटना NMCH में पेशेंट के पैर की 5 उंगली चूहे ने कुतर डाली , मरीज बोला- पानी चढ़ रहा था; पता नहीं चला
पटना के NMCH में एक मरीज के पैर की 5 उंगलियां चूहे ने कुतर दी। मरीज अवधेश कुमार नालंदा के रहने वाले हैं। अवधेश हड्डी रोग विभाग में एडमिट हैं। पीड़ित मरीज ने सोमवार को भास्कर को बताया कि उनके दूसरे पैर की हड्डी टूट जाने के कारण वह इलाज कराने कुछ दिन पहले NMCH में आए थे।

पटना. राजधानी पटना का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल एनएमसीएच (NMCH) आजकल अपनी चिकित्सा सेवाओं से ज्यादा चूहों के कहर को लेकर सुर्खियों में है. एनएमसीएच में भर्ती मरीजो के लिए चूहा एक बड़ी मुसीबत बन गई है. आए दिन चूहों द्वारा मरीज को काटने की घटना सामने आते रहती है. चूहों के आतंक से मरीज से लेकर नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर भी परेशान हैं. कैंटीन से लेकर वार्ड तक में मोटे-मोटे चूहे घूमते रहते हैं. सफाई के लिए तैनात एजेंसी की ओर से चूहों के नियंत्रण के लिए अबतक कोई उपाय नहीं किया गया है. ताजा मामला अस्पताल के हड्डी रोग विभाग का है जहां ऑपरेशन के लिए आए नालंदा जिला निवासी अवधेश कुमार के एक पैर की पांचो उंगलियों को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया.
इलाज के बाद उनके पैर में प्लास्टर लग गया। शनिवार को उनको बुखार आया। पानी भी चढ़ा। इस कारण उन्हें नींद नहीं आ रही थी, लेकिन देर रात कब नींद लग गई पता नहीं चला। जब सुबह उनकी नींद खुली तो पैर की उंगलियों में जलन हो रही थी। उन्होंने देखा तो पैर की उंगलियों से खून बह रहा था। बेड खून के धब्बे से लाल हो गया था। अस्पताल में हंगामा हो गया, हम लोग परेशान हो गए।