शराब माफियाओं ने होटल संचालिका और बेटे पर किया हमला

शराब माफियाओं ने होटल संचालिका और बेटे पर किया हमला

डेस्कः
पटना में शराब माफियाओं ने रविवार रात होटल संचालिका नीलम देवी और उसके बेटे नीरज कुमार पर हमला कर दिया। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। वहीं आरोपियों में से एक का बर्थडे पार्टी में पिस्तौल लहराने का वीडियो भी सामने आया है।
क्या है वायरल वीडियो में...
7 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में बर्थ-डे पार्टी के दौरान DJ सेटअप के साथ एक युवक का बर्थडे मनाया जा रहा है। टेबल पर बर्थडे बॉय सतीश के नाम के अल्फाबेट के अनसुार आधा दर्जन केक रखे गए हैं। इस दौरान युवक कान्हा पर लेके राइफलवा चलेला चीता के चलवा गाने पर हथियार लहराते हुए डांस कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़िता नीलम देवी ने बताया कि वह उमानाथ में होटल चलाती हैं। 5 शराब माफियाओं ने हमला किया। शनिवार रात को मुझे धमकी मिली थी कि मेरे बेटे पर हमला किया जाएगा। पीड़िता के बेटे राजीव कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को बचाने गया तो उस पर भी हमला कर दिया गया। नीरज कुमार ने कहा कि एक रात पहले उसे फोन पर धमकी मिली थी कि वह दुकान में काम करना छोड़ दे।
आरोपियों से शराब बेचने को लेकर विवाद
दुकान मालिक मनीष कुमार ने बताया कि उनका आरोपियों से शराब बेचने को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने शराब बेचने का विरोध किया था। आरोपियों ने शनिवार रात बर्थडे पार्टी में हथियार लहराते हुए डांस भी किया था। वहीं इस मामले में बाढ़ थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।