बिहार के आरा में तिलक समारोह से लौट रहे मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को अपराधियों ने गोली मारी।
भोजपुर जिले के आरा में शिवगंज मोहल्ले में अपराधियों ने मेट्रो के कनीय अभियंता को गोली मार दी है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद अपराधी फरार हैं।

बिहार में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। भोजपुर जिले के आरा में अपराधियों ने एक इंजीनियर को गोली मार दी है। आरा के शिवगंज मोहल्ले में हुई इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि जिन्हें गोली मारी गई है वो मेट्रो को कनीय अभियंता है। सोमवार की रात एक तिलक समारोह से लौट रहे मेट्रो के कनीय अभियंता को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं।
अपराधियों ने मेट्रो रेल के इंजीनियर को गोली क्यों मारी है? अभी इसका पता नहीं चल सका है। इसके अलावा इस गोलीकांड में किसका हाथ है? इस बारे में भी अभी पुष्ट जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।