धोनी के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस खंगाल रही ईमेल

धोनी के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस खंगाल रही ईमेल

डेस्क
बेंगलुरु के 40 से ज़्यादा स्कूलों को शुक्रवार 18 जुलाई की सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि एक ईमेल आईडी से एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल और आर.आर. नगरा और केंगेरी इलाके के कई स्कूलों को धमकी भेजी गई। बम से उड़ने की धमकी के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया है। रोडकिल नाम से भेजे गए इस ईमेल में कहा गया है, "स्कूल की कक्षाओं में विस्फोटकों से भरे काले प्लास्टिक बैग रखे गए हैं। मुझे सचमुच अपनी जिदगी पसंद नहीं है। मैं आत्महत्या भी कर लूंगा. कृपया इस ईमेल की एक प्रति मीडिया को दें।" 

जैसे ही यह मेल देखा गया, स्कूलों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तुरंत सतर्क हो गई और एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि ईमेल डोमेन ब्रिटिश हिंद महासागर क्षेत्र से आया है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। 

सेंट जर्मन अकादमी स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका एंटनी ने कहा, "हमें आज सुबह 7.45 बजे ईमेल मिला। स्कूल में परीक्षा चल रही थी। हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आकर जांच की. कोई विस्फोटक नहीं मिला। ऐसा लगता है कि किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने ईमेल भेजा है। जांच जारी है।"