अवैध शराब की सूचना देना पड़ा महंगा, तलवार से हमला कर तीन लोगों की हत्या; 2 गंभीर घायल

Bihar Crime News: बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

अवैध शराब की सूचना देना पड़ा महंगा, तलवार से हमला कर तीन लोगों की हत्या; 2 गंभीर घायल

Bihar Crime News: बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दबंगों द्वारा अवैध शराब कारोबार की जानकारी पुलिस को देने के शक में तलवार और धारदार हथियारों से हमला किया गया। इस हिंसक झड़प में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।


घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी और विरोध स्वरूप बाजार की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया। लोगों में भारी दहशत का माहौल है और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सीवान के एसपी मनोज कुमार तिवारी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। अधिकारी लोगों को शांत कराने और हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।