हॉस्टल में छात्र की गोली मारकर हत्या

डेस्कः
पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल में शुक्रवार सुबह एक छात्र चंदन कुमार (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चंदन कुमार, वारसलीगंज का रहने वाला था।
दरअसल, बाजार समिति स्थित सैदपुर हॉस्टल में दो छात्रों के बीच हुए विवाद में एक छात्र ने चंदन कुमार को गोली मार दी। घायल चंदन को PMCH में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी छात्र घटना के बाद से फरार है। हॉस्टल के गार्ड ने घटना की सूचना बहादुरपुर थाने को दी। पुलिस ने मौके से गोली का एक खोखा बरामद किया है।
वहीं घटना के बाद सिटी SP (पूर्वी) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया I उन्होंने कहा कि घटना की जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है I
पटना सिटी के ASP अतुलित झा ने बताया कि घटनास्थल पर खून के कुछ दाग मिले हैं। पुलिस, FSL टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस परिजनों के लिखित आवेदन के बाद घटना के कारणों की जांच करेगी। फिलहाल पुलिस इसे आपसी विवाद का मामला मान रही है।