बिहार के 21 शराब माफियाओं की लिस्ट तैयार, अब होगा एक्शन, खिड़की-दरवाजे उखाड़ लेगी पुलिस

बिहार के छपरा जिले में अवैध शराब कारोबार में शामिल माफिया पर पुलिस का कर टूटने वाला है. दरअसल छपरा के 21 शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. पहले चरण में सोनपुर के कुख्यात शराब माफिया मंटू गोप और मांझी के गणेश साह की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एसएसपी कुमार आशीष ने सोमवार को जानकारी दी कि इन दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि इन दोनों के अलावा जिले के अन्य 19 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी चल रही है. पुलिस द्वारा इन सभी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए गए हैं और जल्द ही न्यायालय से आदेश लेकर कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जाएगा. पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों की चल-अचल संपत्तियों की पहचान की जा रही है, जिन्हें गैरकानूनी गतिविधियों से अर्जित किया गया है.
पुलिस कप्तान ने कहा कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना है ताकि जिले में कानून का राज स्थापित हो सके. साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि हाल के दिनों मे सारण पुलिस ने शराब माफिया पर चौतरफा हमला किया है. फरार शराब माफिया के खिलाफ पुलिस बुलडोजर कार्रवाई भी कर रही है कोई माफिया के घर को ध्वस्त कर दिया गया है. दूसरी तरफ अब अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले माफिया पर उनकी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.