अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पेट के अंदर फंसी बुलेट

अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पेट के अंदर फंसी बुलेट

डेस्क
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन बाइक से सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में पटना PMCH रेफर कर दिया है। आरोपी शराब कारोबार से जुड़ा है। पुराने विवाद में वारदात को अंजाम दिया है। घटना भुसारी गांव की है।
घायल के भाई ने बताया कि चंदन राय रात करीब 11 बजे दरवाजे पर मवेशियों को बांध रहा था। इस बीच गांव के बमबम, लालू बाबू और वकील अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी।
बदमाश घर के अंदर भी घुसना चाहते थे, लेकिन गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद सभी भाग गए। चंदन के पेट में गोली फंसी हुई है। हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपियों का नाम सामने आया है। जिसके आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।