केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक अनंत सिंह, कल सीएम नीतीश से भी हुई थी मुलाकात

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर निकलने के बाद एक्शन मोड में हैं। अनंत सिंह राजनीति में सक्रिय हो गए हैं और लगातार बड़े बड़े नेताओं से मुलाकात कल रहे हैं। बीते दिन अनंत सिंह ने सीएम नीतीश से मुलाकात की थी वहीं आज वो केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मिलने पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बाहुबली नेता अनंत सिंह के बीच मुलाकात में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई।
जानकारी अनुसार ललन सिंह के आवास पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। वहीं बीते दिन यानी शनिवार को अनंत सिंह ने सीएम नीतीश से मुलाकात की। दोनों के बीच 15 मिनट तक सीएम हाउस में बातचीत हुई। हालांकि सीएम हाउस में सीएम नीतीश से उनकी क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी उन्होंने मीडियाकर्मियों को नहीं दी और अपने घर चले गए।