वैभव सूर्यवंशी पर नीतीश सरकार ने की धनवर्षा. IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले 14 साल के हैं वैभव.
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी पुरानी मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए यह घोषणा की है.
गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक लगा दिया. इस पारी से वैभव सूर्यवंशी ने केवल आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने बल्कि वह आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गये. उनसे पहले यह रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम था जिन्होंने 37 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था. दिलचस्प बात ये है कि वैभव ने महज 14 साल 32 दिन की उम्र में आईपीएल जैसे बड़े मंच पर शतक लगा दिया है.
नीतीश कुमार ने सरकारी आवास में की थी मुलाकात
नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी के साथ पटना के 1 अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में मुलाकात की पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए उन्हें 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है.
वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी पर प्रत्येक बिहारी को गर्व है. एनडीए सरकार खिलाड़ियों के प्रत्येक कदम के साथ है.
वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग के विरोधी भी हो गये मुरीद
गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी हाल ही में अंडर 19 एशिया कप खेलने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं.