ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम, भारत पर लगाया 50% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. अब उन्होंने 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान कर दिया है. इस तरह उन्होंने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत पर रूस से तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. अब भारत पर अमेरिका का कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है. 24 घंटे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी. ट्रंप ने CNBC को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर भारत, रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा तो टैरिफ और बढ़ाया जाएगा. ट्रंप ने संकेत दिया था कि वे फार्मा इंपोर्ट पर टैरिफ को 250 फीसदी प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं, जो उनकी ओर से अब तक का प्रस्तावित सबसे बड़ा टैरिफ हो सकता है. वह छोटे टैरिफ से शुरुआत करेंगे, लेकिन 18 महीने के भीतर इसे धीरे-धीरे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. पहले 150 फीसदी और आखिर में इसे 250 फीसदी तक लेकर जाएंगे.