एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार में 14 लोग ढ़ेर, रोकर बोला- “मैं भी मर जाता तो अच्छा होता”
सूत्रों का कहना है कि ये सभी लोग उस समय मरकज परिसर में मौजूद थे जब भारत ने आतंकवादी ठिकानों को लक्षित कर हमला किया।

Operation Sindoor: पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अड्डे मरकज सुब्हान अल्लाह पर भारतीय सेना द्वारा किए गए स्ट्राइक में मसूद अजहर की पत्नी, बेटा और बड़ी बहन सहित उसके पूरे परिवार के 10 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में मसूद की बड़ी बहन, बहनोई और चार करीबी गुर्गे के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मारे गए लोगों में मौलाना काशिफ, उसका परिवार, मौलाना अब्दुल रऊफ की बड़ी बेटी, पोते और चार बच्चे शामिल हैं। इस हमले में परिवार के खात्मे के बाद मसूद अजहर काफी परेशान है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसने कहा- अच्छा होता कि मैं भी मर जाता।
मैं भी मर जाता तो अच्छा होता- मसूद अज़हर
भारत की तरफ से रात में की गई एयर स्ट्राइक में आतंकी मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं. जिनमें उसका भांजा, भांजी और भतीजा भी शामिल है. बता दें कि मसूद अजहर का पूरा परिवार ही आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रह है, और वो लोग आतंकी कैंप में ही रह रहे थे. अपने परिवार को आंखों के सामने मिट्टी में मिलता देखने के बाद मसूद का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रोता हुआ अपने परिवार के लिए आंसू बहा रहा है. और कह रहा है कि मैं भी मर जाता तो अच्छा होता.
भारतीय सेना की तरफ से की गई इस एयर स्ट्राइक को आतंक के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. क्योंकि इस हमले में पाकिस्तान के अंदर 9 जगहों पर भारतीय फाइटर जेट्स ने हमला बोला था. रात में 25 मिनट तक चले इस एक्शन में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है.