एयर स्ट्राइक पर तेजस्वी बोले-सेना ने सिंदूर की रक्षा की, लालू ने लिखा-जय हिंद की सेना, CM नीतीश बोले- सेना के साहस-पराक्रम पर देश को गर्व

डेस्कः
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी के मारे जाने की खबर है। वहीं, भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद देश में जश्न का माहौल है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि...
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास और गर्व है। जय हिंद।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एयर स्ट्राइक पर खुशी जताते हुए कहा, 'भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भारत की जवाबी कार्रवाई पर लिखा, 'जय हिंद जय हिंद की सेना।'
वहीं, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, 'यह 56 इंच के सीने का जवाब।' उन्होंने एक्स पर लिखा-
जब पहलगाम हमला हुआ, उसी दिन तय हो गया था कि अब पाकिस्तान के आतंकवादियों को छोड़ा नहीं जाएगा। आज भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में छिपे 9 आतंकियों के ठिकानों पर करारा प्रहार किया गया है।
पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के बाद बिहार के नेताओं का रिएक्शन नीचे पढ़िए...
जीतन राम मांझी- 'हम मुसहर लोग हैं, चूहों को बिल से निकालकर कैसे मारा जाता है हमें अच्छे से पता है। कहा था ना कि पाकिस्तानी चूहों के साथ हम क्या करेंगें। उसका अंदाजा उनके हुक्मरानों को भी नहीं लगेगा। 'बदला लेगें, बदल देगें नक्शाए पाकिस्तान' जय हिंद की सेना।'
श्याम सुन्दर शरण (राष्ट्रीय प्रवक्ता, हम)- 'देश ने पहलगाम का बदला ले लिया है। प्रधानमंत्री और सेना पर शक करने का नहीं भरोसा करने का समय है। सबका हिसाब लिया जाएगा। देश को एकजुट रहने की आवश्यकता है।'
संजय जायसवाल- 'सिंहनाद से थर्रा गई आतंकिस्तान की धरती.. जय हिंद की सेना।'
तेजस्वी ने लिखा- 'यदि कोई देश या संगठन भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेगा, तो देशवासी एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। इस निर्णायक लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी पूरी मजबूती से भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़े हैं। अंत में उन्होंने नारा दिया 'हिंदुस्तान जिंदाबाद.. भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद।'
पप्पू यादव- हमारी सेना न केवल विश्व की सबसे सक्षम सेनाओं में से एक है, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की खुशियों, स्वाभिमान और सम्मान की मजबूत ढाल भी है। अब समय आ गया है कि हम स्पष्ट और निर्णायक कदम उठाएं। POK को भारत का हिस्सा बनाना अब केवल सपना नहीं, बल्कि संकल्प होना चाहिए। देशहित में राजनीति से ऊपर उठकर हमें अपनी सेना को पूरी तरह स्वतंत्र और समर्थ बनाना होगा। जब पूरा देश एकजुट होकर सेना के पीछे खड़ा हो, तब कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। इस बार फैसला होना चाहिए, और अबकी बार इतिहास बदलने का वक्त है।
बोलने वाली नहीं, करने वाली है सरकार
वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार बोलने वाली नहीं, करने वाली है। भले ही कुछ दिनों तक कार्रवाई नहीं हुई। लोगों को बोलने का मौका मिल गया, मगर नरेंद्र मोदी अपने काम में लगे हुए थे।
पहले की सरकार ने आतंकी हमलाओं पर इस तरह की कार्रवाई नहीं की थी। इसलिए भारत को आतंकी बार-बार अपना निशाना बनाते थे। ताज और संसद पर हमले के बाद बड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी। अभी की कार्रवाई ने आतंकियों को बता दिया कि नरेंद्र मोदी क्या चीज है। देश की जनता से अपील नरेंद्र मोदी के साथ उनके कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार रहें।